राष्ट्रीय चेतना के काव्य सृजन एवम् समाजसेवा हेतु बरेली के डॉ. राहुल अवस्थी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री राम नाईक ने श्री शिरडी साई सेवा ट्रस्ट, बरेली की ओर से 'पाञ्चजन्य सम्मान' प्रदान किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के सर्वराकार पण्डित सुशील कुमार पाठक एवम् नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार की उपस्थिति में डॉ. राहुल अवस्थी की गीतकृति - हमें तुम गुनगुनाओगे का विमोचन भी श्री राम नाईक ने किया।
No comments:
Post a Comment