अध्यापन-अध्ययन यजन-रत
गहन मननरत सुमन-सृजनरत
कृतियों का उद्देश्य बताती
श्रुतियों का सन्देश सुनाती
यशोध्वजा लहराती पल-पल लोल बरेली कॉलेज की
जय बोल बरेली कॉलेज की, जय बोल बरेली कॉलेज की
सम्प्रभुताओं का स्वरित्र है
समरसताओं का चरित्र है
ऋजुता का सुपवित्र इत्र है
ऋषिता का जीवन्त चित्र है
ये स्वातन्त्र्य-समर का लेखा
इसने इंक़लाब को देखा
आत्मतुला पर तपस्विताएँ तोल बरेली कॉलेज की
जय बोल बरेली कॉलेज की, जय बोल बरेली कॉलेज की
यजुस्सामऋकमय सुज्ञान है
ज्ञान अनाविल प्रवहमान है
चरण-चरण आचरणवान् है
श्वास-श्वास हिन्दोस्तान है
वैदुष्यों की व्यासपीठिका
प्रज्ञापूर्य विराट् वाटिका
धर्मधुरीण धरोहर है अनमोल बरेली कॉलेज की
जय बोल बरेली कॉलेज की, जय बोल बरेली कॉलेज की
जीवनक्रीड़ाओं का दर है
संस्कृति-सूक्त-कला का घर है
वैज्ञानिकताओं का स्वर है
शैक्षिकता अक्षर-अक्षर है
संवर्धन-संसाधन-साधन
अधुनातन विधिबन्ध प्रबन्धन
प्रस्तृत पृष्ठों की पुस्तक प्रिय खोल बरेली कॉलेज की
जय बोल बरेली कॉलेज की, जय बोल बरेली कॉलेज की
अन्धेरों पर वार करेंगे
जगती पर उजियार करेंगे
विभुता का विस्तार करेंगे
स्वप्न सुभग साकार करेंगे
काठिन्यों की चट्टानों पर
सारल्यों के हस्ताक्षर कर
प्रस्तृति में सांस्कृतिक प्रभा शुचि घोल बरेली कॉलेज की
जय बोल बरेली कॉलेज की, जय बोल बरेली कॉलेज की
#Foundation_Day #Bareilly_College_Bareilly
No comments:
Post a Comment