Thursday, 14 August 2014

ऐसी भाग्यशाली जिन्दगानी
























खून दे के देश को स्वतन्त्रता का सूर्य देते, ऐसे महादानी बलिदानी को प्रणाम है
आजादी के दिये पे शहीद होने वाले परवानों की दीवानों की कहानी को प्रणाम है
स्वाभिमानी वाणी के धनी जो कर जाते ऐसी मुश्किल से मुश्किल आसानी को प्रणाम है
देश-हित मरने के बाद जो नसीब होती, ऐसी भाग्यशाली जिन्दगानी को प्रणाम है















No comments:

Post a Comment