Monday, 11 August 2014

जवानी को प्रणाम है

अरविन्दो घोष के प्रचण्ड उद्घोष वाले
जोश रोष कोश की निशानी को प्रणाम है
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जैसे नीतिमान
मृत्युञ्जय वैश्विक सेनानी को प्रणाम है
अपने यतीन की शचीन की विपिन की औ'
प्रफुल्ल चाकी की क़ुरबानी को प्रणाम है
जिसने जवानी को बनाया बलिदानी ऐसे
खुदीराम बोस की जवानी को प्रणाम है















   


No comments:

Post a Comment